ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

डीपफेक वीडियो स्कैंडल – असली लड़की “जारा” आई सामने, बोली – “मैं महिलाओं और लड़कियों के भविष्य को लेकर चिंतित, रश्मिका को मिला बॉलीवुड का साथ

एंटरटेनमेंट डेस्क। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का AI से बना डीपफेक वीडियो वायरल होने से बॉलीवुड में बवाल मचा हुआ है। इस केस मे नया अपडेट आया है। रश्मिका के फेस की जिस लड़की की बॉडी पर मॉर्फिंग की गई है, वह सामने आई है। इस लड़की का नाम जारा पटेल है और उसने इस घटनाक्रम को लेकर बेहद भावुक बयान दिया है।

महिलाओं और लड़कियों के फ्यूचर को लेकर चिंतित

इस डीपफेक वीडियो दिख रही बॉडी एक ब्रिटिश-इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। इस डीपफेक स्कैंडल के बाद जारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि – “मुझे पता चला है कि मेरी बॉडी पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फेस लगाकर एक डीपफेक वीडियो क्रिएट हुआ है। मेरा उस वीडियो से कोई लेना-देना नही है।”

डीपफेक स्कैंडल के बाद जारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया।

इसके बाद जारा ने लिखा कि वे इस इंसिडेंट से बेहद परेशान और महिलाओं और लड़कियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने आगे लिखा कि यदि इस तरह की मॉर्फिंग होती रही तो लड़कियां और महिलाएं सोशल मीडिया पर अपने वीडियो या फोटो डालने से डरेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अब से इंटरनेट पर कोई गलत चीज हो, एक बार फैक्ट चेक जरूर कर लें क्योंकि इंटरनेट पर जो दिखता है, वो अक्सर सच नही होता।

जारा के हैं लाखों फॉलोअर्स

पेशे से जारा पटेल एक ब्रिटिश-भारतीय इन्फ्लुएंसर हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को लाखों लोग फॉलो करते हैं। सारा के इंस्टाग्राम पर ही 4.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि वे इस प्लेटफॉर्म पर अपने बोल्ड कंटेंट शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो पर नजर डालें तो वह एक फुल टाइम डाटा इंजीनियर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट हैं और रेगुलर एडल्ट कंटेंट बनाकर शेयर करती हैं।

रश्मिका को मिला बॉलीवुड के बाद फैंस का भी साथ

डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद रश्मिका को पूरी फिल्म इंडस्ट्री का साथ मिला था। खासतौर पर बिग बी अमिताभ खुद उनके समर्थन में सबसे पहले आने वाले एक्टर्स में शामिल थे। हालांकि इस वाकये के बाद मानसिक रूप से परेशान रश्मिका भड़क गईं थीं, उन्होंने “X” एकाउंट पर लिखा है कि “मेरा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है। सच कहूं तो ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हम में से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल की वजह से खतरे में आ गए हैं।”

रश्मिका ने इसे महाराष्ट्र पुलिस और साइबर पुलिस को टैग भी किया है। इदर, लोग रश्मिका के सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट करके उनका सपोर्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ” इंडिया में डीपफेक से निपटने के लिए लीगल एक्शन की तत्काल आवश्यकता है।” , वहीं एक अन्य ने लिखा – ‘हम आपके साथ खड़े हैं। चलो, जागरूकता फैलाएं और तकनीक के दुरुपयोग से मिलकर लड़ें। आप इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो तो तब भी ठीक है, लेकिन इससे कहीं ज्यादा बुरे वीडियोज हैं।”

लगातार बढ़ रहा सपोर्ट

साउथ की सुपर स्टार रश्मिका को बिग बी और इंडस्ट्री के तमाम अदाकारों के बाद अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का भी सपोर्ट मिल गया है। मृणाल ने एक्ट्रेसेस की इमेज खराब करने वालों को करारा जवाब देते हुए लिखा है कि यह सब करने वालों को शर्म आनी चाहिए। इससे पता चलता है कि लोगों में समझदारी की कितनी कमी है। उन्होंने आगे लिखा कि “शुक्रिया रश्मिका मंदाना, इस बारे में बात करने के लिए, क्योंकि आए दिन हमें इसकी झलक दिखती रहती है लेकिन हम में से बहुत से लोग इस मामले में चुप रहना पसंद करते हैं।”

यह है मामला

शुक्रवार को रश्मिका मंदाना का एक एडिटेड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। क्लिप में देखा जा सकता है कि, रश्मिका मंदाना जैसी दिखने वाली एक लड़की ब्लैक कलर के डीप नेक जिम वियर में लिफ्ट के अंदर से आईं। जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। इसको देखने के बाद एक बार के लिए कोई भी भरोसा कर लेगा कि ये रश्मिका मंदाना का ही वीडियो है। हालांकि, यह वीडियो एक्ट्रेस का नहीं है।

क्या होता है डीपफेक

डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नकली मीडिया कंटेंट बनाने के लिए होता है। वीडियो और अन्य डिजिटल कंटेंट में चेहरों की अदला-बदली करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फेक इमेज से लेकर फेक वीडियो और ऑडियो भी बनाया जा सकता है।

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगीं। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है।

(इनपुट- विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- AI का मिस-यूज : रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल, मंदाना के सपोर्ट में आई इंडस्ट्री; जानिए BIG-B और केंद्र सरकार का रिएक्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button