
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा रविवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर अभिषेक किया। इस दौरान वाड्रा ने कहा की महाकाल मंदिर में दर्शन कर बहुत शांति मिली है। उन्होंने बताया कि अपने परिवार की खुशहाली के लिए पूजन पाठ किया है। सभी को राम नवमी की बधाई दी।
ये भी पढ़ें- भोपाल-नागपुर हाईवे पर हादसा: अंग्रेजों के जमाने का सुखतवा पुल टूटा, 138 व्हील के ट्राले से हुआ हादसा
कांग्रेस ने मंदिर के लिए बहुत काम किया
मीडिया से बातचीत के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हमारी सरकार ने जो किया उसके कारण आज महाकाल मंदिर के आसपास बहुत काम दिख रहे हैं। हमारी सरकार ने जो दिया उससे विकास दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में सनसनीखेज वारदात : युवक की हत्या कर सूटकेस में भरकर फेंका शव, पेट्रोल डालकर लगाई आग
बीजेपी पर साधा निशाना
महंगाई को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है, ये आम लोगों के बारे में नहीं सोचते हैं, सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं।