राष्ट्रीय

Delhi: विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे अरविंद केजरीवाल, AAP-BJP के बीच हो सकती है तीखी नोकझोंक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज विधानसभा के विशेष सत्र में सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। AAP बीजेपी पर सरकार गिराने की कथित कोशिशों को लेकर हमलावर है, तो वहीं बीजेपी केजरीवाल की शराब पॉलिसी को लेकर निशाना साध रही है। ऐसे में सत्र के दौरान दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिल सकती है।

AAP का आरोप- बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस’ की कोशिश की

आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली में केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। इसके लिए पार्टी के 40 विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया। आप ने दावा किया था कि पार्टी के विधायकों को धमकी दी गई है कि वे या तो बीजेपी में शामिल हो जाएं, या उन्हें पर झूठे मुकदमों में फंसाया जाएगा।

धोखे से सत्ता हथियाना चाहती है बीजेपी!

शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा था, ‘‘मैं विधानसभा में विश्वास मत लाना चाहता हूं ताकि दिल्ली के लोगों के सामने यह साबित किया जा सके कि बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस दिल्ली’ ‘ऑपरेशन कीचड़’ बन गया है।’’ उन्होंने कहा था कि बीजेपी की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है और उसका ‘ऑपरेशन लॉटस’ धोखे से सत्ता हथियाने का तरीका है।

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI टीम, दिल्ली के डिप्टी सीएम बोले- स्वागत है… हम कट्टर ईमानदार हैं

विधानसभा में शुक्रवार को हुआ था बवाल

शुक्रवार को भी विधानसभा में जमकर बवाल हुआ था। जहां आप ने बीजेपी पर विधायकों को ऑफर देने का आरोप लगाया था। वहीं, बीजेपी विधायकों ने शराब नीति को लेकर सिसोदिया पर निशाना साधा था।

इस दौरान केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के आवास पर हुई छापेमारी मामले में दावा किया कि सीबीआई को डिप्टी सीएम के आवास ना तो नकदी मिली ना ही ज्वेलरी। छापेमारी के दौरान किसी जमीन या संपत्ति के कागज तक नहीं मिले और ना ही कोई आपराधिक दस्तावेज मिला। उन्होंने दावा किया कि यह छापेमारी फर्जी थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button