
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को पांढुर्णा, मैहर, डिंडौरी जैसे जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे जबकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में तेज़ गर्मी रही। मई के पहले हफ्ते में प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बारिश के साथ ही आंधी और ओले गिरने की संभावना है।
बारिश और ओलों का असर
प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर वेदर सिस्टम बनने से हवा के साथ नमी आ रही है, जिससे कहीं बारिश हो रही है तो कहीं तापमान बढ़ रहा है।
तेज गर्मी से लोग परेशान
शाजापुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रतलाम में 43.6 डिग्री, उज्जैन में 43.4 डिग्री और भोपाल में 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इंदौर में भी 42 डिग्री तक पारा चढ़ा।
1 से 4 मई तक रहेगा अलर्ट
मई के पहले हफ्ते में बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी रह सकता है। अगले चार दिनों में सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, कटनी, शहडोल, डिंडोरी जैसे इलाकों में तेज़ हवाएं चल सकती हैं। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा मौसम अगले चार से पांच दिनों तक बना रह सकता है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से अगले 24 घंटे में हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। मौसम विभाग ने डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, सिवनी और बालाघाट में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें- देश में पहली बार गंगा एक्सप्रेस-वे पर नाइट लैंडिंग एयर शो, शाहजहांपुर में दमखम दिखाएगी भारतीय वायुसेना