खेलटेनिसताजा खबर

जोकोविच के बाद अलकाराज व मेदवेदेव भी चौथे दौर में, बारिश से खेल प्रभावित

विंबलडन : सिटसिपास से हारकर ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मर्रे टूर्नामेंट से हुए बाहर

विंबलडन। विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम मुकाबले में स्टैन वावरिंका को 6-3, 6-1, 7-6 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। शुक्रवार की रात मुकाबले में 23 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच अंतिम टाईब्रेकर में 5- 3 से पिछड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने दबदबा बनाते हुए आखिरी चार अंक अपनी झोली में डालकर अपने लगातार पांचवें विंबलडन खिताब की ओर कदम बढ़ाए।

वहीं, ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मर्रे का सफर दो दिन तक चले दूसरे दौर के मैच में पांच सेट तक चले मुकाबले में खत्म हो गया। दो बार के विंबलडन चैंपियन मर्रे को साढ़े चार घंटे से भी ज्यादा समय में स्टेफानोस सिटसिपास ने 7-6 (3), 6-7 (2), 4-6, 7-6 (3), 6-4 से पराजित किया। ब्रिटेन के दो अन्य खिलाड़ी कैम नौरी और वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले लियाम ब्रॉडी भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

बोपन्ना-एबडेन की जीत से शुरुआत, अब फर्नले-मंडे से होगा मुकाबला

भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके पुरुष युगल जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने यहां अर्जेंटीना के गुइलेर्मो डुरान और टॉमस एचेवेरी की जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर के मैच में अर्जेंटीना की जोड़ी को 6-2, 6-7 (5-7), 7-6 (10-8) से हराया। यह मैच दो घंटे 12 मिनट तक चला। इस साल की शुरुआत में एटीपी टूर पर दो युगल खिताब जीतने वाले 43 वर्षीय बोपन्ना और 35 वर्षीय एबडेन का अगला मुकाबला रविवार को जैकब फर्नले और योहानस मंडे की गैर वरीय ब्रिटिश जोड़ी से होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button