
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के तनिष्क शोरूम में एक कर्मचारी द्वारा 3 दिन में तीन लाख के जेवर की अदला बदली करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, शोरूम कर्मचारी ने असली जेवर इमिटेशन ज्वेलरी से बदल दिए। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी असली जेवर को नकली जेवर से बदलते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
अचानक गायब हो गया कर्मचारी
विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर का कहना था कि, तनिष्क शोरूम प्रबंधन द्वारा थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई गई कि 2 सालों से शोरूम में आशीष जाधव नामक कर्मचारी काम कर रहा था। लंबे समय से वह सेल्समैन का काम कर रहा था, लेकिन कुछ दिनों से वह जब शोरूम में नहीं आया तो प्रबंधन द्वारा अन्य कर्मचारी को उसकी जगह काम करने के लिए रखा गया। जहां पर जब स्टॉक चेक किया जा रहा था तब एक कर्मचारी को शंका हुई कि पुरानी रखी ज्वेलरी से अन्य रखी गई ज्वेलरी अलग है।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
जब उसे चेक किया गया तो वह इमिटेशन ज्वेलरी निकली। बदली गई ज्वेलरी की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा शोरूम में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। जिसमें कर्मचारी साफ तौर पर ज्वेलरी बदलते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा आशीष के शोरूम पर नौकरी के दौरान दिए हुए दोनों पतों पर जब दबिश दी गई तो वह वहां नहीं मिला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आशीष के फोटो के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
#इंदौर : तनिष्क शोरूम में 2 सालों से काम कर रहे एक कर्मचारी ने की 3 दिन में तीन लाख के जेवर की अदला बदली। इमिटेशन ज्वेलरी से बदले असली जेवर। विजय नगर थाना क्षेत्र का मामला।#MPNews #Crime #Jewellery #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt #GoldShowroom @TanishqJewelry pic.twitter.com/nenzU7Ky4G
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 26, 2023