अक्षय कुमार ने कश्मीर में स्कूल बनाने के लिए एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। वे जून के महीने में कश्मीर गए थे, जहां वह फौजियों से मिले थे। अक्षय ने वहां के एक गांव में स्कूल की खस्ता हालत देख उसके निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए का दान दिया था। अब उस स्कूल का निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। खास बात यह है कि इस स्कूल का नाम अक्षय कुमार के पिता हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है। इस बात की जानकारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ट्वीट के जरिए दी है। बीएसएफ ने लिखा- डीजी राकेश अस्थाना और अक्षय कुमार ने नीरू में हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक की नींव रख दी है।
संबंधित खबरें...
Aishwarya-Abhishek Divorce: अफवाहों में कितनी सच्चाई, क्यों सामने नहीं आ रहा सच, पढ़िए BIGG B के घर की पूरी कहानी?
5 days ago
कलर्स के पॉपुलर शो में पहुंचीं भोपाल की Eisha Singh, मां और मौसी ने दिखाई थी एक्टिंग की राह, 16 की उम्र में पहला सीरियल
7 days ago