राष्ट्रीय

अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ूंगा यूपी विधानसभा चुनाव

पूर्व सीएम ने कहा- रालोद के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर करेंगे विचार-विमर्श

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी जोर-शोर से जुटी हुई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर में रथ यात्रा निकालकर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। वहीं यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश यादव  ने सोमवार को कहा कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद अखिलेश ने रालोद के साथ गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की है। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर विचार-विमर्श किया जाना है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

चाचा के साथ गठबंधन की संभावना

आगामी यूपी चुनाव में चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) को साथ लेने की संभावना पर अखिलेश ने कहा, ‘मुझे इसमें कोई समस्या नही है। ‘उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा।’ दरअसल, अखिलेश यादव अपना पूरा फोकस विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रखना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि अखिलेश ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी आजमगढ़ से लोकसभा सांसद है।

मुख्यमंत्री के दो ही काम हैं: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है। हरदोई में रविवार को एक रैली में अखिलेश ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री के दो ही काम हैं।’ एक सपा के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना। सांसद यादव ने कहा कि यूपी सरकार सपा सरकार के कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा ‘योगी जी कमाल के मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने किसी काम का उद्घाटन नहीं किया है।’

राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां करें क्लिक

संबंधित खबरें...

Back to top button