ताजा खबरराष्ट्रीय

Child Trafficking : दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में CBI की रेड, दो नवजात शिशु सहित 8 बच्चों को किया रेस्क्यू; वार्ड बॉय सहित महिलाएं गिरफ्तार

नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी की सीबीआई ने देश की राजधानी दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में रेड की। इस मामले में उन्हें बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कुछ इलाकों में भी जांच एजेंसी ने छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने दो नवजात शिशु सहित करीब 8 बच्चों का रेस्क्यू किया, जिनकी खरीद-फरोख्त की जा रही थी। इस अपराध में सीबीआई ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इन लोगों से चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में पूछताछ की जा रही है।

वार्ड बॉय सहित महिलाएं गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष को हिरासत में लिया है। इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस केस में और ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ये छापेमारी शुक्रवार को की थी। टीम ने दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया। शुरुआती जांच में इन दो नवजात बच्चों को खरीद फरोख्त के मामले से जोड़ा जा रहा है।

क्या दिल्ली के अस्पताल से गायब हो रहे बच्चे ?

सीबीआई की टीम फिलहाल इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। इस केस में सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों दिल्ली के अस्पतालों से बच्चों के गायब होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद जांच एजेंसी ने सर्च ऑपरेशन में तारों को आपस में जोड़ते हुए छापेमारी की।
अस्पतालों की बात करें तो इसमें राजधानी के कुछ सबसे बड़े अस्पताल मौजूद हैं। इनके अलावा दर्जनों ऐसे अस्पतालों की भी मौजूदगी है, जहां डिलीवरी की सुविधा होती है जिससे अपराधी इसका फायदा उठाकर वार्ड से बच्चों को गायब कर उनकी खरीद-फरोख्त करते हैं।

ये भी पढ़ें – केजरीवाल की भगत सिंह-अंबेडकर के साथ तस्वीर पर विवाद : शहीद के पोते ने उठाए सवाल, BJP ने बताया अफसोसजनक; आतिशी बोलीं- दिल्ली CM संघर्ष के प्रतीक

संबंधित खबरें...

Back to top button