
जी टीवी पर पिछले ढाई सालों से चल रहे सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी‘ ने अपने 500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। सीरियल की पूरी टीम के साथ लीड एक्टर्स ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती इससे बेहद खुश हैं। बता दें, सीरियल में दोनों के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। मूल रूप से भोपाल की रहने वाली ऐश्वर्या कहती हैं, – ‘हमारे इस शो के कलाकार एकदूसरे के इतने करीब हैं कि लगता है हम असली परिवार हैं। इस शो की शुरुआत से लक्ष्मी का सफर अच्छा रहा है। मुझे लगता है लक्ष्मी का किरदार मेरा अब तक का सबसे अच्छा किरदार है।’ उधर रोहित का कहना है – ‘सेट पर हम परिवार की तरह रहते हैं और हमेशा दोस्तों की तरह शरारत करते रहते हैं। असल में दर्शकों के प्रेम के कारण ही हमारे पांच सौ एपिसोड पूरे हुए हैं।’