ताजा खबरराष्ट्रीय

Air India Bomb Threat : एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित; मुंबई से केरल जा रहा था विमान

तिरुवनंतपुरम। एअर इंडिया की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। जिसके बाद आनन-फानन में केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उसे उतारा गया। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। सभी पैसेंजर्स को विमान से उतार दिया गया है, जांच की जा रही है।

विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित

जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। विमान तिरुवनंतपुरम पहुंच चुका था। जिसके बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई। एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया, फिलहाल इसे आइसोलेशन बे में रखा गया है। 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अधिकारी पूरे विमान की जांच कर रहे हैं।

एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘AI 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त, 2024 को 07:30 बजे बम की धमकी की सूचना दी। TRV एयरपोर्ट पर 07:36 बजे फुल इमरजेंसी घोषित की गई। विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। इसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया है, जहां उसकी जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button