
एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत आरोपी ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था।
आरोपी मिश्रा की गई नौकरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शंकर मिश्रा एक इंटरनेशनल कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) में काम करता था। मामला तूल पकड़ने के बाद कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। 35 वर्षीय शंकर मिश्रा Wells Fargo कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि, वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है। हमारे कर्मचारी की ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं है। इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है। हम इस मामले की जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि, यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है।
महिला आयोग ने 7 दिन में मांगी है रिपोर्ट
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है। आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मामले में तत्काल केस दर्ज करने और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने एयर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। आयोग ने 7 दिनों के भीतर मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई की सूचना मांगी है।
क्या है पूरा मामला
26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 में आरोपी शंकर मिश्रा नशे में धुत हालत में यह हरकत की थी। आरोप है कि उसने कथित तौर पर अपनी पैंट की जिप खोली और बिजनेस क्लास में बैठी 70 वर्षीय महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने पत्र लिखकर टाटा ग्रुप के चेयरमैन से इसकी शिकायत की। 4 जनवरी 2023 को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: नशे में धुत शख्स ने Air India की फ्लाइट में की शर्मनाक हरकत… बिजनेस क्लास में बैठी महिला पर किया पेशाब
DGCA ने जारी की एडवाइजरी
ऐसी घटनाओं के बाद अब देश के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ‘गंदी हरकत’ करने वाले यात्रियों से निपटने के लिए एयरलाइंस को एक एडवाइजरी जारी की है। शेड्यूल्ड एयरलाइंस के हेड ऑफ ऑपरेशंस को भेजे गए दिशा-निर्देशों में रेगुलेटर ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर रोकथाम के उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। DGCA ने आगे कहा कि हाल के मामलों ने हवाई सफर कराने वाली एयरलाइंस की छवि को धूमिल किया है। बयान में कहा, कि कुछ घटनाओं पर DGCA ने ध्यान दिया है, जिसमें यह देखा गया है कि पोस्ट होल्डर्स, पायलट और केबिन क्रू सदस्य उचित कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।