इंदौरमध्य प्रदेश

Indore : एअर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल, 2 दिन में भी दिल्ली नहीं पहुंच पाए यात्री, इंदौर एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री

हेमंत नागले, इंदौर। जब भी आपको अपने शहर से किसी दूसरे शहर जल्दी पहुंचना होता है तो आप किसी भी वायु यात्रा द्वारा दूसरे शहर पहुंचते हैं। लेकिन, इंदौर एयरपोर्ट से यदि आपको किसी बाहर शहर जाना हो तो यह खबर आपको पढ़ना चाहिए। क्योंकि, यदि आप एयरपोर्ट पर चले गए तो 2 दिन तक भी आप दूसरे शहर नहीं पहुंच पाएंगे।

12 की बुकिंग, 14 तक फिर कंपनी ने किया रीशेड्यूल।

दो दिन में भी दिल्ली नहीं पहुंच पाए यात्री

इंदौर से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों द्वारा एअर इंडिया की फ्लाइट की टिकट बुक करी गई, लेकिन जहां यात्री को 12 तारीख को सुबह दिल्ली पहुंचना था। वह फ्लाइट के 2 दिन बाद भी दिल्ली नहीं पहुंच पाए। एअर इंडिया कंपनी द्वारा केवल यात्री को यह कहा जा रहा है कि आप अपनी फ्लाइट को अगले दिन के लिए बुक कर लीजिए, जहां पर 12 तारीख को सुबह की फ्लाइट देर शाम तक इंदौर नहीं पहुंच पाई।

सुबह से शाम तक नहीं मिली फ्लाइट

वहीं यात्री देवराज सिंह द्वारा 13 तारीख को एअर इंडिया द्वारा सुबह एयरपोर्ट पर बुलाकर देर शाम तक उन्हें फ्लाइट नहीं मिली। इसके बाद देवराज सिंह द्वारा अपनी नेक्स्ट फ्लाइट के लिए प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप अपनी फ्लाइट को 13 की जगह 14 जून की तारीख कर लीजिए। यात्री उसमें भी मान गए, लेकिन उन्हें अब यह भरोसा नहीं है कि 14 जून को भी वह दिल्ली पहुंच पाएंगे।

कंपनी ने विमान में खराबी का दिया हवाला

इस पूरे मामले को लेकर जब यात्री देवराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित अपनी मोबाइल की शॉप चलाते हैं, उन्हें कुछ अर्जेंट सामान खरीदने के लिए दिल्ली जाना था। लेकिन, 12 तारीख की फ्लाइट बुक कराने के बाद वह 14 तारीख को दिल्ली पहुंचेंगे, उन्हें यह भी भरोसा नहीं है। प्रबंधन उनसे कह रहा है कि विमान में खराबी आने के कारण फ्लाइट डिले हो रही है, लेकिन 48 घंटे में यदि दिल्ली पहुंचना है तो फिर सड़क मार्ग क्या बुरा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button