
तिरुवनंतपुरम। मुंबई से आ रहे एअर इंडिया के एक विमान के शौचालय में बम की धमकी वाला संदेश जांच में अफवाह साबित हुआ। पुलिस के मुताबिक, बम की धमकी के बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था।
तिरुवनंतपुरम पुलिस ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सघन तलाशी किए जाने के दौरान विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट पर सुबह घोषित की गई आपात स्थिति दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर हटा ली गई। उन्होंने बताया कि इस उड़ान से यात्रा करने वाले सभी 135 यात्रियों को करीब पौने एक बजे जाने की अनुमति दी गई। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की है।
विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट AI 657 (BOM-TRV) में 22 अगस्त को सुबह करीब साढ़े 7 बजे बम की धमकी मिली थी। विमान तिरुवनंतपुरम पहुंच चुका था। जिसके बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 07:36 बजे पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई।
एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया, फिलहाल इसे आइसोलेशन बे में रखा गया। 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने पूरे विमान की जांच की।