
नई दिल्ली। दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। हालांकि, यह धमकी झूठी निकली। मंगलवार देर रात करीब एक बजे धमकी भरा कॉल आया। अधिकारियों ने बताया कि, विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के एक स्टॉफ को धमकी भरा फोन तब आया, जब फ्लाइट हवा में थी।
जांच में क्या मिला
धमकी भरा कॉल मिलने के बाद एयरपोर्ट स्टाफ एक्टिव हो गया। वहीं दिल्ली पुलिस भी बम और डॉग स्कवाड के साथ मौके पर पहुंची। विशाखापट्टनम में विमान के लैंड होते ही फ्लाइट को घेरकर बम और डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की गई। पैसेंजर्स को रेस्क्यू करके सेफ जोन में ले जाया गया। पैसेंजर्स का सामान भी खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
फ्लाइट लैंड होते ही बम फट जाएगा
विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के डायरेक्टर एस राजा रेड्डी ने कहा कि, एअर इंडिया की फ्लाइट A1471 ने दिल्ली से विशाखापट्टनम के लिए देर रात उड़ान भरी थी, लेकिन जैसे ही फ्लाइट टेकऑफ हुई दिल्ली पुलिस और एयरपोर्ट स्टाफ को एक कॉल आया। उसने अपना नाम नहीं बताया, लेकिन फ्लाइट में बम होने की बात कही। उसने धमकी देते हुए कहा कि, एअर इंडिया की जो फ्लाइट अभी टेकऑफ हुई है, उसके अंदर बम है। फ्लाइट लैंड होते ही बम फट जाएगा और सारे लोग मारे जाएंगे। बचा सकते हो तो बचा लो।
धमकी देने वाले का नंबर किया जा रहा ट्रेस
डायरेक्टर रेड्डी ने बताया कि, दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने एअर इंडिया एयरलाइन के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और उन्हें अलर्ट किया। इस बीच जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई, उसकी गहन जांच की गई। जिसके बाद जब प्लेन के अंदर कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने इसे फेक कॉल समझा।
दिल्ली से विशाखापट्टनम जाने वाली एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 107 पैसेंजर्स सवार थे। वहीं देर रात ही पूरी सुरक्षा के बीच फ्लाइट को वापस दिल्ली रवाना किया गया। पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है। उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है, जिससे कॉल आया था।