
राजनांदगांव। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 119 को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने ढूंढ निकाला है। विमान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बम उड़ाने की धमकी देने वाले को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से पकड़ा। पुलिस ने कम्प्यूटर कारोबारी के बेटे समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
नाबालिग को हिरासत में लिया
धमकी के चलते विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुंबई एयरपोर्ट के डीसीपी मनीष कलवानिया कर रहे हैं। जांच टीम धमकी देने वाले शख्स की तलाश करते हुए मुंबई से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंची। मुंबई पुलिस की स्पेशल 5 सदस्यीय टीम ने कारोबारी के नाबालिग बेटे को राजनांदगांव में हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। टीम कारोबारी के घर सोमवार रात तक डटी रही। फिर वहां से उसे राजनांदगांव के विश्राम गृह लेकर आई है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एअर इंडिया की फ्लाइट AI 119 ने मुंबई से न्यूयॉर्क के जेएफकके एयरपोर्ट लिए उड़ान भरी थी। यह घटना 14 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे की है। विमान में 239 पैसेंजर्स सवार थे। फ्लाइट के टेकऑफ किए हुए थोड़ा ही समय हुआ था कि उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद इसे दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पूरे विमान की जांच पड़ताल की गई।
फ्लाइट में धमकी के मामले
अगस्त : फ्लाइट में बम की धमकी से जुड़ा एक मामला सामने आया
21 अगस्त को एअर इंडिया की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट 657 में बम की धमकी मिली थी। विमान के तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर पायलट ने बम की सूचना दी। फ्लाइट में सवार सभी 135 पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके साथ ही तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
जून : फ्लाइट में बम की धमकी से जुड़े तीन मामले सामने आए थे
पहला: 3 जून को आकासा एयर की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट और इंडिगो की चेन्नई-कोलकाता फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। आकासा एयर की फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया था। इसमें 6 क्रू मेंबर्स सहित 186 पैसेंजर्स सवार थे। दिल्ली से उड़ान भरने के बाद सिक्योरिटी अलर्ट मिला था। जिसके बाद सुबह करीब 10:13 बजे फ्लाइट की अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कराई गई।
दूसरा: 2 जून को पेरिस से मुंबई जा रही विस्तारा की फ्लाइट को बम की धमकी मिली थी। इसमें 306 लोग सवार थे। जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। 2 जून की सुबह करीब 10.19 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
तीसरा: 1 जून को चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5314 में बम की अफवाह फैली थी। इसमें एक लावारिस रिमोट मिला था। जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डिक्लेयर करके फ्लाइट की सुबह 8.45 बजे लैंडिंग कराई गई थी। इसमें 172 यात्री थे। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
मई: फ्लाइट में बम की धमकी से जुड़े दो मामले सामने आए
पहला: 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट 6E-2211 में बम होने की धमकी मिली थी। इसमें 176 लोग सवार थे, सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया था। सामने आए वीडियो में पैसेंजर्स और फ्लाइट क्रू को अपने सामान के साथ स्लाइड के जरिए बाहर निकलते हुए देखा गया। इंडिगो ने इस घटना के बाद SOP का पालन नहीं करने के लिए दो पायलट और केबिन क्रू मेंबर्स को हटा दिया था।
दूसरा: 31 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा की फ्लाइट UK 611 में बम की खबर मिली थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को एक कॉल आया था, जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात कही गई। जिसके बाद श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी और सुरक्षाबल अलर्ट हो गए।
ये भी पढ़ें- Air India : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग