ताजा खबरराष्ट्रीय

कनाडा में टला दक्षिण कोरिया जैसा हादसा, एयर कनाडा के विमान में लैंडिंग के दौरान लगी आग, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

कनाडा। एयर कनाडा के एक विमान की शनिवार रात को हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इस दौरान विमान रनवे से फिसल गया और उसके लैंडिंग गियर टूट गए। देखते ही देखते विमान में आग लग गई। जिसके बाद  एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। राहत की बात ये है कि किसी जनहानि के बिना प्लेन की लैंडिंग कर ली गई। लैंडिग में अगर थोड़ी सी भी देरी किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती थी।

यात्रियों को विमान से बाहर निकाला

विमान में लगभग 80 यात्री सवार थे। यात्री सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में सफल रहे, और उन्हें हवाई अड्डे के एक हैंगर में ले जाकर पैरामेडिक्स द्वारा जांचा गया। यात्रियों को विमान से बाहर निकलने में लगभग दो मिनट का समय लगा। एक तरफ पूरा विमान जल रहा था तो दूसरी तरफ लोग जल्दी में थे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एक रनवे को फिर से खोल दिया गया। इस हादसे ने विमानन सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया है, लेकिन अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और एस्केप ड्रिल के कारण कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

पायलट ने समय रहते विमान को रोका

घटना के समय विमान पर सवार एक यात्री ने बताया कि विमान के एक टायर ने लैंडिंग के दौरान सही से काम नहीं किया। विमान लगभग 20 डिग्री के कोण पर झुक गया था और जैसे ही ऐसा हुआ,  हमें एक जोरदार आवाज सुनाई दी, जो शायद विमान के पंख और इंजन के रनवे पर घिसने की आवाज़ थी। विमान ने रनवे पर कुछ दूरी तक स्किड किया, इस दौरान विमान के बाएं हिस्से में आग लग गई और धुआं खिड़कियों से अंदर आने लगा। हालांकि, पायलट ने समय रहते विमान को रोक लिया।

देखें वीडियो-

 

 

 

 

खबर अपडेट हो रही है…

संबंधित खबरें...

Back to top button