
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक दूल्हा–दुल्हन की शादी को अभी महज 40 दिन ही हुए थे कि पत्नी मायके चली गई। पत्नी का आरोप है कि उसका पति सप्ताह में सिर्फ एक बार नहाता है। बाकी दिनों में वह अपने शरीर पर गंगाजल छिड़कता है और पूजा-पाठ करता है।
पत्नी ने पति की इस आदत से नाराज होकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई और तलाक मांग लिया। पत्नी का कहना है कि पति रोज नहाएगा तभी साथ रहेगी। वह ऐसे गंदे व्यक्ति के साथ कैसे रह सकती है जो नहाता भी नहीं है।
शरीर से आने लगी बदबू, गंगाजल छिड़का
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवती रोज सुबह नहाने के बाद पूजा-पाठ करती है। शादी के बाद जब पत्नी ससुराल पहुंची तो पति की यह आदत देखकर हैरान रह गई। पहले तो उसने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उसके पति के शरीर से हर दिन बदबू आने लगी तो उसने पति को नहाने को कहा। पति ने इस पर ध्यान नहीं दिया और उस पर गंगाजल छिड़कना शुरू कर दिया।
40 दिनों में पति सिर्फ 6 बार ही नहाया
पत्नी का कहना है कि वह सोमवार को व्रत रखती है, लेकिन पति ने उसे सोमवार को व्रत न रखने की सलाह देते हुए कहा कि उसके पिता की मौत सोमवार को ही हुई थी। पत्नी को चिंता है कि अगर पति नहीं नहाएगा तो उसे बीमारियों का खतरा हो सकता है। शादी के शुरुआती 40 दिनों में पति ने सिर्फ 6 बार ही स्नान किया।
परेशान होकर पत्नी चली गई मायके
महिला का कहना है कि शादी के 40 दिन बाद ही वह परेशान होकर अपने माता-पिता के घर चली गई थी। पति ने काउंसलर को बताया है कि उसकी पत्नी झूठ बोल रही है और वह हर चौथे या पांचवें दिन नहाता है। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के मुताबिक, काउंसलिंग के बाद पति ने रोजाना नहाने का वादा किया है और दोनों की काउंसलिंग की गई है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर मोहना ? जो लड़ाकू विमान LCA ‘तेजस’ उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं