
शुशांत पांडे-ग्वालियर। प्रदेश भर में पुलिस परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए पीएचक्यू द्वारा किए जा रहे प्रयास में एक अनूठी पहल की शुरुआत ग्वालियर एसएएफ से की गई है। यहां सेकंड बटालियन में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए अत्याधुनिक लर्निंग सेंटर खोला गया है। उसमें कॉम्पिटीटिव एग्जाम के साथ अन्य शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र एसी रूम में इंटरनेट सुविधा के बीच प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ अध्ययन कर सकेंगे। इस लर्निंग सेंटर की खासियत है कि इसमें एक साथ 35 छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। उन्हें समय-समय पर जिले के पुलिस अफसरों द्वारा टीचर के रूप में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
यह सुविधाएं हैं
पुलिस परिवार के बच्चों के लिए शुरू किए गए इस अत्याधुनिक लर्निंग सेंटर में बच्चों को शांतिपूर्ण माहौल के साथ एसी रूम , इंटरनेट सुविधा, स्मार्ट टीवी, कम्प्यूटर और डिजिटल बोर्ड के साथ प्रतियोगी परीक्षा की किताबें उपलब्ध रहेंगी।
छात्रों की जुबानी : पुलिस के लर्निंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र शुभम ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यह लर्निंग सेंटर बहुत ही अच्छे तरीके से तैयार किया गया है। इसमें सुविधाएं भी छात्रों की जरूरतों को देखते हुए दी गई हैं।
12 घंटे मिल रही सुविधा
सेकंड बटालियन में संचालित हो रहे इस लर्निंग सेंटर में छात्रों को सुबह 8 से रात 8 बजे तक पढ़ने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही समय अवधि के बाद भी कोई छात्र पढ़ना चाहता है तो उसे कुछ समय के लिए रियायत दी जाएगी।
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सेकंड बटालियन में अत्याधुनिक लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है, यह हमारा एक प्रयास है कि बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छा माहौल मिले। -मिथिलेश शुक्ला, आईजी, एसएएफ