
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवारों युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुवार देर रात की यह घटना बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जालोन जिले के रहने वाले तीन युवक कल देर रात बाइक से राजस्थान में खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। तभी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे स्थित सिकरौदा बड़ी नहर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अखिलेश और सुनील की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को पहले मुरैना के जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद चालक ट्रक की चाबी लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।