मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन राइटर शफीक अंसारी का कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। उनके बेटे मोहसिन अंसारी ने पिता के दुखद निधन की खबर की पुष्टि की। शफीक अंसारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
शफीक अंसारी ने साल 1974 में फिल्म दोस्त से बतौर स्क्रीन राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र थे। इसके बाद उन्होंने 1990 में आई धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म दिल का हीरा के अलावा दिलीप कुमार, गोविंदा और माधुरी की मशहूर फिल्म इज्जतदार की भी स्क्रिप्ट लिखी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म प्यार हुआ चोरी चोरी की स्क्रिप्ट लिखी थी।
फिल्म बागबान की लिखी थी स्क्रिप्ट
शफीक अंसारी ने फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा के साथ भी काम किया है। शफीक अंसारी ने 2003 में आई अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान अभिनीत फिल्म बागबान के डायलॉग और स्क्रिप्ट लिखी थी। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।