ताजा खबरराष्ट्रीय

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत; महाकुंभ से दिल्ली लौट रहा था परिवार

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार टैंकर में घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, कार सवार परिवार प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली लौट रहा था।

कैसे हुआ हादसा

हादसा फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ। हाईवे पर धुंध होने की वजह से टैंकर नजर नहीं आया और जब नजर आया तो कार ड्राइवर अपनी स्पीड कम नहीं कर पाया, जिसकी वजह से कार टैंकर में घुस गई। हादसे का कारण कार की तेज स्पीड बताई जा रही है। टैंकर में घुसने से कार आगे से पिचक गई और चारों लोगों के शव कार में ही फंस गए। हादसे का शिकार हुआ परिवार दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला था। सुभाष पार्क गली नंबर तीन उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले 42 वर्षीय ओम प्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह और 12 वर्ष की बेटी अहाना एवं चार वर्ष के बेटे विनायक के साथ महाकुंभ से घर लौट रहे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button