ताजा खबरराष्ट्रीय

आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण हादसा : स्कार्पियो पलटने से 3 की मौत, कार के उड़े परखच्चे

उन्‍नाव। उत्तर प्रदेश में उन्‍नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर एक गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा उस वक्त हुआ जब कार चालक द्वारा आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की जा रही थी। कई बार पलटी खाने से कार के परखच्चे उड़ गए।

दिल्ली से अयोध्या जा रही थी कार

बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से अयोध्या जा रही एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार सवार वैभव पांडेय (35), मनोज सिंह (45) तथा अरविंद सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घायलों की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में महेन्द्र सिंह, आशीष कुमार और अनुज पांडेय नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। स्कॉर्पियो में फंसे घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें- Bengaluru News: धोती पहनकर पहुंचा किसान तो मॉल में एंट्री देने से किया इंकार..! वीडियो वायरल होने के बाद अब सात दिनों के लिए लॉक होगा शॉपिंग मॉल

संबंधित खबरें...

Back to top button