ताजा खबरराष्ट्रीय

पंजाब में प्राइवेट एंबुलेंस से भेजी अग्निवीर की पार्थिव देह, कांग्रेस ने उठाए सवाल

अमृतसर। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती हुए पंजाब के मनासा के रहने वाले अमृतपाल सिंह (19) 11 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट शहीद हो गया था। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि उनके पार्थिव शरीर को आर्मी वाहन के बजाए प्राइवेट एंबुलेंस से लाया गया है। ये देश के शहीदों का अपमान है। देश के लिए शहीद होने वाले अमृतपाल सिंह को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई भी नहीं दी गई। वहीं, सरकारी सूत्रों ने इन आरोपों से इनकार किया है। इस घटना के बाद सरकार की अग्निवीर योजना पर फिर से सवाल उठ रहे हैं।

आज शहीद अग्निवीर अमृतपाल सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव कोटली कलां आया, जिसे 2 फौजी भाई प्राइवेट एंबुलेन्स से छोड़कर गए! जब ग्रामीणों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की नई नीति के तहत अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है, इसलिए सलामी नहीं दी जाएंगी! – सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर, बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा,मेघालय)

संबंधित खबरें...

Back to top button