क्रिकेटखेलताजा खबर

अगरकर के साथ अंकोला, दास, बनर्जी और शरथ चयन समिति में

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय टीम का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अगरकर भारत के पुरुष चयन पैनल के पांचवें सदस्य हैं जिसमें पहले से ही शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ शामिल हैं। 26 टेस्ट और 191 वनडे खेल चुके अगरकर ने 4 टी20 मैच भी भारतीय टीम के लिए खेले हैं। अगरकर पिछले दो वर्षों से दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे, लेकिन तब से वे अलग हो गए हैं।

21 गेंदों पर जड़ी थी फिफ्टी

वह 2007 विश्व टी20 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे। अगरकर ने लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाया था और उन्होंने 2004 में एडिलेड में खेले गए मैच में छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अब भी उनके नाम है। उन्होंने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button