
भोपाल। भाजपा संगठन की समझाइश के बाद बुधनी सीट पर कार्यकतार्ओं की नाराजगी खत्म हो गई। सत्ता-संगठन के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में 25 अक्टूबर को पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत के समर्थक मुखर हुए थे। भार्गव और राजपूत दोनों ही शिवराज के समर्थक माने जाते हैं।
भेरूंदा बैठक में चुनाव प्रभारी के सामने कार्यकतार्ओं ने अपनी बात रखी। शिवराज से मुलाकात के बाद राजपूत की शिकायत भी दूर हो गई। राजपूत ने कहा कि वह पार्टी के निर्णय के साथ हैं। कांग्रेस ने बुधनी से सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण को देखते हुए पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है। पटेल बुधनी से एक बार विधायक रह चुके हैं और किरार समाज में उनका काफी असर भी है।
समर्थकों को मना लिया
भेरूंदा की बैठक में टिकट के दावेदार राजपूत के समर्थकों की नाराजगी सामने आई थी। इस कारण संगठन के नेताओं ने तत्परता से सभी क्षेत्रीय नेताओं से बातचीत कर उन्हें मना लिया। राजपूत ने भी कार्यकतार्ओं से चर्चा कर उन्हें प्रत्याशी के पक्ष में काम करने की समझाइश दी। इसके बाद उनकी नाराजगी दूर हो गई।
मेरी कोई नाराजगी नहीं, अब सब ठीक है : राजपूत
पीपुल्स समाचार से चर्चा में राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि वह पार्टी के निर्णय के साथ हैं। अब सब ठीक है। मेरा कोई असंतोष भी नहीं। दरअसल मेरे समर्थकों में इस बात का आक्रोश था कि मैंने 2005 में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए बुधनी सीट छोड़ी थी। शिवराज पुन: सांसद चुने गए हैं इसलिए बुधनी का टिकट मुझे दिया जाना चाहिए था। राजपूत कहते हैं कि मैंने कार्यकतार्ओं को समझा दिया है।
भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं
पूर्व विधायक राजपूत ने स्वयं तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके समर्थक बैठक में अपनी बात रखते रहे। क्षेत्र में राजपूत के अलावा टिकट के दावेदार रहे गुरुप्रसाद शर्मा, रवि मालवीय, रघुनाथ सिंह भाटी और रेहटी के आशाराम यादव भी टिकट के दावेदार थे। बुधनी में किरार, ब्राह्मण और यादव वोटर्स प्रभावी संख्या में हैं। भाजपा प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी कहते हैं कि भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं। कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को भी हम चुनौती नहीं मानते। किसी का असंतोष भी नहीं रहा, सब सेट है।
प्रत्याशी भार्गव रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे: वीडी शर्मा
बुधनी में कार्यकर्ताओं की कोई नाराजगी जैसा कुछ भी नहीं है। वहां से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार चुनाव जीतते आए हैं। इस बार पार्टी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है। वह भी भाजपा के सीनियर नेता हैं और वह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। पार्टी के सामने कोई चुनौती नहीं है। – वीडी शर्मा अध्यक्ष मप्र भाजपा.