
इंदौर। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन मंगलवार सुबह रीगल चौराहे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां पर उन्होंने पुलिस से आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कुछ दिनों पहले डॉक्टरों की लापरवाही से युवक को गलत इंजेक्शन देने के बाद उसकी मौत हो गई थी, जिसकी शिकायत इंदौर कलेक्टर से की जा चुकी है।
वहीं इंदौर कलेक्टर द्वारा पहले ही अस्पताल को सील करा दिया गया है। लेकिन, मंगलवार को डॉक्टरों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ना होने के कारण परिवार रीगल चौराहे पहुंचे और सभी ने प्रदर्शन किया।
परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
दरअसल, मृतक अमित सेन 29 मई 2023 को पैर में फ्रैक्चर के बाद उसे राज्यश्री नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। यहां पर डॉक्टर देवेंद्र भार्गव द्वारा उसका इलाज किया गया था। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर कुश बंडी उसका ऑपरेशन करने वाले थे और डॉक्टर खुशबू चौहान ने उन्हें बेहोशी के लिए रख दिया था। लेकिन, अमित सेन की मौत होने के बाद परिजनों द्वारा डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर द्वारा पहले ही राजश्री नर्सिंग होम को सील करा दिया गया था।
कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई
मृतक के पिता रिंकू सेन का यह कहना था कि केवल इस मामले में अस्पताल सील होने से कुछ नहीं होगा। जितने भी इसमें दोषी डॉक्टर है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होना चाहिए। परिवार द्वारा डॉक्टर देवेंद्र भार्गव, कुश बंडी और खुशबू चौहान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
#इंदौर : युवक की मौत के बाद #डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुस्साए परिजन पहुंचे रीगल चौराहे पुलिस कंट्रोल रूम, डॉक्टरों की लापरवाही व गलत इंजेक्शन देने से हुई थी मौत। #इंदौर_कलेक्टर द्वारा पहले ही अस्पताल को कराया जा चुका है सील, देखें #VIDEO @healthminmp… pic.twitter.com/88gXVs6XB8
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 4, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : युवक की बैट से पीटकर की हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया विजय नगर थाने का घेराव; देखें VIDEO