ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में आचार संहिता के बाद से 2 लाख 60 हजार लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए, विस्फोटक पदार्थ भी किया जब्त

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, जिसके चलते पुलिस द्वारा लाइसेंसी शस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की जब्ती की कार्रवाई लगातार की जा रही है। आज तक प्रदेश में 2 लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिए गए हैं।

लोगों पर भी हुई कार्रवाई

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 22 हजार 306 गैर जमानती वारंटों की तामीली भी हो चुकी है। अब तक 676 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अब तक 1 हजार 913 अवैध हथियार, 491 कार्टिज एवं 2 विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं। साथ ही 1 हजार 776 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।

सभी नाकों पर की जा रही निगरानी

प्रदेश में कुल 285 अंतर्राज्यीय नाकों एवं 474 आंतरिक नाकों से कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रदेश में 787 फ्लाईंग स्क्वाड (उड़नदस्ता), 783 सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं 59 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) कार्य कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- मंदिर में गोलीबारी… एकतरफा प्यार में मौसेरे भाई-बहन की गोली मारकर हत्या, फिर खुद ने भी कर लिया सुसाइड

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button