
भोपाल। बुधनी और विजयपुर में हुए उपचुनाव मतदान के बाद से ही दांवों का दौर भी शुरू हो गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा सीट पर 100 प्रतिशत कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है, जबकि उनका कहना है कि बुधनी के परिणाम भी आश्चर्यजनक होने वाले हैं। जीतू पटवारी ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फेंस कर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। जीतू पटवारी का कहना है कि दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग से हमने लगभग 100 शिकायतें की, लेकिन इसे लेकर आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बार फिर से कांग्रेस हारने वाली है।
विजयपुर के 37 बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग
पटवारी ने विजयपुर की 37 बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है। इसके लिए आवेदन भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि विजयपुर में कांग्रेस पार्टी 50000 वोटों से जीतती, अभी भी 25000 से अधिक वोटों से जीतेगी, लेकिन प्रशासन ने जिस तरह वोटिंग कराई वह प्रश्नचिंह खड़े करता है। बूथों पर कब्जा किया गया, सेक्टर मजिस्ट्रेट को मारा गया, कर्मचारियों का उपयोग करके पुलिस अधिकारी वोट डलवा रहे हैं। यहां तक कि मजिस्ट्रेट पर हमला हुआ और पुलिस मौन बैठी रही। इस पर निर्वाचन आयोग ने कोई ध्यान नहीं दिया। निर्वाचन कार्यालय की बीजेपी के साथ मिलीभगत है।
18 नवंबर को बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने भाजपा को दलित विरोधी बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में दलित विरोधी बीजेपी के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। बाबा साहब अंबेडकर, लोकतंत्र और मताधिकार की बीजेपी विरोधी है। पटवारी ने कहा कि चुनाव को गुंडे, बदमाश और डकैतों के जरिए प्रभावित करने की आशंका थी, इसकी शिकायत भी की गई। लेकिन इन सबके बावजूद प्रशासन ने सीमाएं बंद नहीं की और गुंडों ने आदिवासियों, दलितों को पीटा और गोलियां चलाईं।
जीतू पटवारी ने भाजपा को पागल हाथी की तरह मद मस्त बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की मूर्तियों को तोड़ा गया। दलित समाज को यातना दी जा रही है। केवल 1200 रुपए देकर भाजपा लाड़ली बहना के वोट ले रही है और उन्हीं लाड़ली बहना के पतियों को गुंड़ों से पिटवाया जा रहा है।
डॉ. केसवानी ने किया पलटवार, कहा- हारने वाली है कांग्रेस
जीतू पटवारी के इस बयान पर भजापा ने पलटवार करते हुए कहा कि पटवारी की असफलताओं की एक लंबी फेहरिस्त में अब बुधनी और विजयपुर की असफलताएं भी जुड़ने वाली हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कही कि जिस तरह जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर आरोप लगाए हैं, उससे यह साफ है कि कांग्रेस एक बार फिर असफल होने वाली हैं। कांग्रेस जब आरोप और आलोचनाएं करती है, तब दलित और आदिवासियों का सहारा लेती है। साथ ही एक विशेष वर्ग की बात करती है और लोकतंत्र की दुहाई देती है। इसका मतलब यह है कि जनता जनार्दन ने उन्हें ठुकरा दिया है। वह इस तरह के आरोप और आलोचनाएं करके अपनी असफलताओं को छुपाने की कोशिश करते हैं, यही आज जीतू पटवारी करते हुए नजर आए।
डॉ. केसवानी ने कहा कि यह चुनाव भी कांग्रेस हारने वाली है। बुधनी और विजयपुर की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का आशीर्वाद दिया है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों को राहत, UPPSC ने स्थगित की RO-ARO परीक्षा, अब एक शिफ्ट में ही होगा पेपर
One Comment