ताजा खबरमध्य प्रदेश

चोरी करने के बाद शाजापुर के मंदिर में ही सो गया था चोर, लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने बताया निर्दोष

बंगाल से मजदूरी करने आया था, प्रसाद खाने के बाद लग गई थी नींद

शाजापुर। चोरी की वारदातें तो कई हुई हैं, जिसमें चोर को कभी चोरी करने में सफलता मिली तो कभी वह कानून के शिकंजे में आया, किंतु यहां ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चोर नींद लगने से वहीं सो गया। लोगों ने उसे बांध दिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया।

यह घटना लालबाई-फूलबाई माता मंदिर में हुई। चोरी करने आया चोर यहीं सो गया। सुबह श्रद्धालु दर्शन के लिए आए तो उन्होंने चोर को यहां सोते देखा। श्रद्धालु ने पुजारी सहित अन्य को घटना की जानकारी दी। इसके बाद डायल 100 को सूचना दी। पुलिस चोर को पकड़कर कोतवाली थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की। चोर ने बंगाल के सिलीगुड़ी का बताया है।

ताला तोड़कर घुसे थे अंदर: मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। मंदिर में इन्होंने कीमती सामान भी तलाशा, लेकिन इन्हें वहां कुछ नहीं मिला तो बाकी चोर तो भाग गए पर एक वहीं सो गया। सुबह जब मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे तो चोर सोता मिला।

नशे में होने से छोड़ दिया

कोतवाली थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह ने बताया युवक सिलीगुड़ी प. बंगाल का रहने वाला है। रेलवे में मजदूरी के लिए आया है। बारिश के कारण ठंड लगने से नशे की हालत में मंदिर का ताला तोड़कर सो गया। वह अपना नाम-पता भी नहीं बता पा रहा था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। पुलिस इसे नशे की हालत में किया गया कृत्य बता रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button