ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

एमपी बीजेपी के बाद अब कांग्रेस बदलेगी अपने जिला अध्यक्ष, जानें किन्हें हटाया जाएगा, जीतू पटवारी ने फाइनल की लिस्ट, दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा करीब 5 साल बाद संगठन के चुनाव करा रही है। बूथ समितियों, मंडल व जिला अध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं। अब जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष भी चुन लिया जाएगा। इसी बीच अब कांग्रेस भी अपने जिला अध्यक्ष बदलने जा रही है। कांग्रेस तीन साल पुराने जिलाध्यक्ष बदलेगी, जहां अध्यक्ष नहीं हैं वहां नए बनाएगी। ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की मंजूरी दिल्ली से ही होगी।

दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार ब्लॉक अध्यक्षों को लेकर जीतू पटवारी ने सभी जिला प्रभारियों और प्रदेश के सह प्रभारियों के साथ चर्चा करके लिस्ट फाइनल कर ली है। ब्लॉक अध्यक्षों के लिए दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार है। पार्टी को मजबूती देने के लिए शीर्ष नेतृत्व प्रदेश में दौरे भी करेगा। इसके बाद लिस्ट पर मंजूरी मिलते ही इसे जारी कर दिया जाएगा।

नए अध्यक्ष की नियुक्ति होना तय

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस लगभग सभी जिला अध्यक्ष बदलने जा रही है। हालांकि कुछ अध्यक्ष ऐसे भी है जिन्हें दोबारा मौका मिल सकता है। साथ ही जो जिला अध्यक्ष तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उनकी जगह नए अध्यक्ष की नियुक्ति होना तय है। संभावित नामों पर स्थानीय नेताओं, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों से फीडबैक लेकर पीसीसी चीफ ने नामों की लिस्ट तैयार की है। हालांकि कुछ जिलों में चर्चा अभी बाकी है। इसे भी जल्द ही फाइनल करके दिल्ली भेजा जाएगा।

यहां लोकसभा चुनाव से ही जिला अध्यक्ष नहीं

बता दें कि रायसेन, कटनी, रतलाम ग्रामीण में लोकसभा चुनाव से ही जिला अध्यक्ष नहीं हैं। खंडवा शहर और ग्रामीण अध्यक्षों को हाल ही में हटाया गया है। ऐसे में इन जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्षों से लेकर ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता लगातार मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – भोपाल : विद्युत सब स्टेशन में कर्मचारी ने लगाई फांसी, पंखे से लटका मिला शव, मां के नाम छोड़ा एक सुसाइड नोट

संबंधित खबरें...

Back to top button