
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार सुबह उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार भी मौजूद रहे। बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन किए थे।
जीत के लिए बाबा महाकाल से की प्रार्थना
पूर्व सीएम कमलनाथ ने महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की और प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रार्थना की। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कमलनाथ का स्वागत किया और उन्हें बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की।

उज्जैन में जनसभा को संबोधित करेंगे कमलनाथ
मध्यप्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार अभियान को तेज गति देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने ‘आपका कमलनाथ, आपके साथ’ अभियान लॉन्च किया है। इस अभियान के तहत कमलनाथ कई जिलों में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। आज कमलनाथ उज्जैन में ‘आपका कमलनाथ, आपके साथ’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनसभा को संबोधित करने आए हुए हैं।

बता दें कि कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार और शहर के 54 वार्डों के पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित आम सभा को कमलनाथ संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें- महाकाल नगरी में ‘महामहिम’, सपरिवार बाबा के दर्शन कर की पूजा-अर्चना