
इंदौर। शहर के पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में एक मटन व्यवसाई के घर अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।फरियादी के घर रखे हुए सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी रुपए भी आरोपी द्वारा चोरी किए गए थे। जहां पर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नशे का आदि है और शहर के अन्य थाना क्षेत्र में उसके कुछ अपराध भी पंजीबद्ध हैं, जहां पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी ले रही है।
जानें पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, 8 जुलाई को पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाले सरफुद्दीन कुरैशी निवासी मुल्लाह बाकी बिल्डिंग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके यहां पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया और लगभग 6 तोला सोना चांदी सहित तीन लाख नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस की टीम द्वारा लगातार इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे, जहां पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर यह जानकारी लगी कि मटन कारोबारी के घर चोरी करने वाला आरोपी उसी के बेटे का दोस्त निकला।
आरोपी का नाम जिब्रान निवासी छतरीपुरा बताया जा रहा है, जो कि नशे का आदि है और लंबे समय से वह इलाके में कई घटनाएं कर चुका है। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
#इंदौर : चोरी की वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने सेप्टिक टैंक में छुपा दिए थे सोने-चांदी के जेवर, गिरफ्तार हुआ तो #पुलिस ने किया माल बरामद; देखें #VIDEO @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/idryy6VLNa
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 13, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)