खेलताजा खबर

बुमराह के बाद सूर्यकुमार, ईशान के प्रदर्शन से मुंबई ने बेंगलुरू को 7 विकेट से हराया

आईपीएल : लगातार दूसरी जीत से अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंची मुंबई इंडियंस टीम

लखनऊ। ईशान किशन 40 गेंदों में 69 रन और सूर्यकुमार यादव के 19 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारियों और उससे पहले जसप्रीत बुमराह के 5 विकेटों की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 25वें मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हरा कर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इस जीत अंक तालिका में मुंबई 7वें स्थान पर और बेंगलुरू 9वें स्थान पर पहुंच गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। टीम के लिए मप्र के रजत पाटीबाद ने 50 रन, फॉफ डुप्लेसी ने 61 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। वहीं, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए। जेराल्ड कट्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उती मुंबई ने 15.3 ओवर में 3 विकेट केनुकसान पर 199 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए ईशान किशन ने 69 रन, रोहित शर्मा 38 रन, सूर्यकुमार यादव 52 रन, हार्दिक पंड्या 21* रन और तिलक वर्मा ने 16* की पारी खेली। वहीं, बेंगलुरू के लिए आकाश दीप, विजयकुमार वैशाख और विल जेक्स ने 1-1 विकेट लिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button