इंदौरमध्य प्रदेश

शादी के 7 दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने दिखाया असली रूप, जानें क्या है पूरी कहानी

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लुटेरी दुल्हन की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। शादी के 7 दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने अपना असली रूप दिखा दिया। दुल्हन के चक्कर में एक परिवार लाखों रुपये गंवा बैठा। दुल्हन तो मिली नहीं, घर में रखी नकदी और जेवरात भी चले गए। मामले का खुलासा तब हुआ जब रेवती रेंज निवासी विजय पांडे ने बाणगंगा थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई।

पैसे देकर युवक ने की थी शादी

बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक राहुल नाम के युवक की शादी नहीं हो रही थी। विजय ने बताया कि लड़की तलाशने के दौरान उनकी मुलाकात राधेश्याम और पत्नी काजल उर्फ ज्योति से हुई। दलाल ने फोटो दिखाकर लड़की पसंद कराई। दलाल का कहना था कि शादी तय होने पर 90 हजार रुपये दलाली देनी होगी, जिसके बाद राधेश्याम ने 5 हजार रुपये एडवांस में ले लिए।

लुटेरी दुल्हन ने खुद को ब्राह्मण बताकर की शादी

विजय ने बताया कि बेटे की शादी के लिए दलालों ने ललिता नाम की युवती से मिलवाया। उन्होंने ललिता को अविवाहित और जोशी ब्राह्मण बताया। इस दौरान ललिता को राहुल की शादी के लिए पसंद कर लिया गया। दोनों ने शादी पक्की कराने के नाम पर 25 हजार रुपये और ऐंठ लिए।

ललिता के मुंह बोले भाई आकाश और राधेश्याम ने शादी में खर्च के नाम पर 90 हजार रुपये की और मांग की। बता दें कि काजल और राधेश्याम, रानी उर्फ रिया, आकाश उर्फ राहुल ललिता के रिश्तेदार बनकर पहुंचे और राहुल से शादी करवा दी। जिसके बाद ललिता ससुराल चली गई।

दलाल के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली लुटेरी दुल्हन

शादी के सात दिन बाद घर में दुल्हन के नहीं दिखने पर ससुरालवालों ने तलाश शुरू की। जिसके बाद वो दलाल के घर पर आपत्तिजनक हालत में मिली। जब विजय ने धोखा देने की बात कही तो आरोपियों ने उल्टा उन पर ही केस करने की धमकी दे दी। बाद में विजय परिवार के अन्य लोगों के साथ राधेश्याम के घर पहुंची तो वहां ताला लगा था। राधेश्याम ने फोन भी बंद कर लिया था।

आधार और पैन कार्ड निकला फर्जी

ललिता के आधार और पैन कार्ड देखने से पता चला कि दस्तावेज नकली हैं। जब ललिता का पैन कार्ड देखा तो उस पर ललिता पुत्री शिवचरण जांगड़े लिखा था। जबकि आधार कार्ड पर ललिता पति शत्रुघ्न जोशी लिखा हुआ था। बता दें कि आधार में ललिता के पति का नाम था। इस पर राहुल ने सवाल किए तो राधेश्याम ने बताया कि ललिता शादी के बाद ही विधवा हो गई थी।

नकदी और जेवरात लेकर हुई गायब

राहुल और ललिता की शादी जुलाई 2021 को हुई थी। शादी के बाद से ही उसने राहुल को खुद से दूर रखा। विजय ने बताया कि शादी के सात दिन बाद लुटेरी दुल्हन जेवरात और करीब 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और खुलासे होंगे।

ये भी पढ़ें- MP के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने लगाई फांसी, ये है वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button