अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान का सेंट्रल बैंक, जिसके चीफ टेबल पर रखी गन की ताकत से चलाएंगे इकोनॉमी

फोटो हो रहा वायरल, तालिबान आर्थिक आयोग के प्रमुख थे

काबुल। ये हैं अफगानिस्तान की सेंट्रल बैंक के गवर्नर, इनके हाथों में देश की इकोनॉमी और बैंकिंग सेक्टर होगा। इनकी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें टेबल पर लैपटॉप के साथ गन भी रखी है। इनका नाम है हाजी मोहम्मद इदरिस।
कल ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सामने आया था कि नई कैबिनेट में 14 ऐसे लोग शामिले किए गए हैं जो घोषित आतंकी हैं। इनमें से गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कान पर तो अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया था।

अब अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक ‘दा अफगानिस्तान बैंक’ (DAB) के बंदूकधारी चीफ हाजी मोहम्मद इदरिस की तस्वीर वायरल हो रही है। इस में उनकी टेबल पर रखी गन सबका ध्यान खींच रही है। इदरीस को बैंक का चीफ बनाए जाने की घोषणा तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने की थी।

जबीहुल्लाह ने ट्वीट कर कहा था कि हाजी मोहम्मद इदरिस को सरकारी संस्थानों और बैंकिंग मुद्दों को व्यवस्थित करने और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए डीएबी का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह तालिबान के आर्थिक आयोग का प्रमुख रहा है।
मोहम्मद इदरिस देशकी अर्थव्यवस्था को कैसे संभालेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन अफगानिस्तान की हालत डांवाडोल है। खुद कर्ज के तले दबा पाकिस्तान उसे आर्थिक मदद देने से रहा तो अब चीन का ही भरोसा है। चीन भी अपने आर्थिक हितों को बचाने के लिए कितना पैसा देगा यह अभी साफ नहीं है। लेकिन चीन ने तालिबान सरकार को आगे बढ़कर राजनीतिक मान्यता तो दे दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button