
भोपाल में 25 -25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में राज्य सरकार ने देश-विदेश के 20 हजार से ज्यादा उद्योगपतियों को शामिल होने का न्यौता दिया है। इनमें अडाणी इंडस्ट्री के चेयरमैन गौतम अडाणी, बिड़ला ग्रुप के कुमारमंगलम बिड़ला, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज, जेके सीमेंट के राघवपत सिंघानिया, फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के आने की सहमति मिल चुकी है।
एमपी में होगा बड़ा निवेश
बता दें कि भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं अगले दिन यानी 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समिट में शामिल होंगे। इस समिट से एमपी में बड़ा निवेश आने की संभावना है। सरकार का तर्क है कि इस साल की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पिछली समिट से ज्यादा इंपैक्टफुल होगी। समिट के जरिए सरकार 2 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिलने का दावा कर रही है।
GIS में शामिल होंगे कुमार मंगलम बिड़ला
भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में कुमार मंगलम बिड़ला के आने पर सहमती मिल चुकी है। बता दें कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाला आदित्य बिड़ला समूह पहले से ही मध्यप्रदेश में महत्वपूर्ण निवेश कर चुका है। समूह के राज्य में सात व्यवसाय संचालित हैं, जिनमें सीमेंट, धातु, वित्तीय सेवाएँ, कपड़ा, और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। समूह का कुल निवेश 60,000 करोड़ रुपये से अधिक है, और राज्य में 25,000 से अधिक लोग समूह के लिए कार्यरत हैं।
उज्जैन के बड़नगर को ये होगा फायदा
आपको बता दें कि हाल ही में, एमपी बिड़ला समूह ने राज्य में 3,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है, जिसके तहत उज्जैन जिले के बड़नगर में एक नया सीमेंट संयंत्र स्थापित होगा। इसके साथ ही आदित्य बिड़ला समूह ने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में अगले कुछ वर्षों में 20 अरब डॉलर यानी लगभग 1,66,000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है, जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल हो सकता है।
रोजगार में होगी वृद्धि
इन घोषणाओं और समूह की वर्तमान उपस्थिति को देखते हुए, ये कह सकते है कि कुमार मंगलम बिड़ला और आदित्य बिड़ला समूह मध्य प्रदेश में अपने निवेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उनकी भागीदारी से राज्य में और अधिक निवेश अवसरों की संभावना है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार में वृद्धि होगी।
कौन है कुमार मंगलम बिड़ला?
कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन और देश के टॉप 10 अमीरों में शामिल है। मंगलम बिड़ला ग्रासिम, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिड़ला नुवो, आइडिया सेल्युलर, आदित्य बिड़ला सहित सभी प्रमुख समूह कंपनियों के बोर्ड की अध्यक्षता करते हैं। आदित्य बिड़ला ग्रुप भारत और विश्वभर में व्यापारिक क्षेत्रों में श्रेष्ठ है, जिसमें फैशन एवं लाइफस्टाइल, सीमेंट, कपड़ा, कार्बन ब्लैक, टेलीकॉम, वित्तीय सेवाएँ और खुदरा क्षेत्र शामिल हैं। कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने नेतृत्व में इस समूह को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और इसे एक ग्लोबल बिजनेस हाउस में तब्दील किया। 2024 तक कुमार मंगलम बिड़ला की कुल संपत्ति 22.2 बिलियन डॉलर है।
2 Comments