व्यापार जगत

Share Market : अडाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा, निफ्टी 6 अंक फिसला

मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स 224 अंक से अधिक के लाभ में रहा, वहीं एनएसई निफ्टी में लगभग 6 अंक की मामूली गिरावट रही। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 224.16 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,932.24 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय ऊंचे में यह 60,007.67 अंक तक गया और नीचे में 59,215.62 अंक तक आया। हालांकि, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.90 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 17,610.40 अंक पर बंद हुआ।

ऐसी रही शेयरों की स्थिति

अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार बिकवाली का असर सूचकांक पर पड़ा। सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी 4.74 प्रतिशत उछला। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ एनटीपीसी, एचडीएफसी, टाइटन, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे। टाइटन का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 9.78 प्रतिशत घटकर 913 करोड़ रुपये रहने से कंपनी का शेयर 1.80 प्रतिशत नीचे आया।

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का पड़ा असर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने वाला बजट होने, कच्चे तेल की कीमत में गिरावट और वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद, घरेलू बाजार अडाणी मामले के कारण लाभ में नहीं रहा। उन्होंने कहा, इसके अलावा उभरते बाजारों की तुलना में घरेलू बाजार में शेयरों के अधिक मूल्य का भी असर पड़ रहा है। यह माना जा रहा है कि नीतिगत दर में वृद्धि का यह आखिरी दौर है। इस उम्मीद में वैश्विक बाजारों में तेजी रही।

ये भी पढ़ें- अडाणी एंटरप्राइजेज ने रद्द किया 20,000 करोड़ का FPO, निवेशकों का पैसा किया जाएगा वापस; गौतम अडाणी ने बताई वजह

बाजार में रहा भारी उतार-चढ़ाव

कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी रहने का बाजार पर साफ असर दिख रहा है। इससे बाजार में कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव आया है। हालांकि, बाद में आईटी और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार चढ़ा। उन्होंने कहा, धारणा कमजोर होने से बिजली, ऊर्जा, तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों से निवेशकों का निकलना जारी है।

ये भी पढ़ें: RBI का सभी बैंकों को निर्देश: अडाणी ग्रुप को दिए गए लोन की दें जानकारी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद आया आदेश

व्यापार जगत की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button