इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Ujjain News : बाबा महाकाल के दरबार पहुंची अभिनेत्री रिमी सेन, देहरी से दर्शन कर नंदी हाल में लगाया ध्यान, नंदी जी से मांगी मुराद

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर बॉलीवुड की आस्था का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियां यहां नियमित रूप से दर्शन के लिए आते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रिमी सेन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची, जिन्होंने ‘गोलमाल’, ‘हंगामा’ और ‘क्योंकि’ जैसी हिट फिल्मों में मुख्य किरदार निभाए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप किया।

मंदिर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की

रिमी सेन ने मंदिर के परंपरानुसार बाबा महाकाल का अभिषेक करवाया और नंदी के कान में अपनी मुराद भी मांगी। करीब 10 मिनट तक मंदिर में रुकने के दौरान उन्होंने देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन किए और जल अर्पित किया। दर्शन के बाद अभिनेत्री ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “यहां की व्यवस्था बहुत प्रभावशाली है। हर कोई यहां शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करता है।” इस दौरान महाकाल मंदिर समिति ने रिमी सेन का मंदिर आगमन पर स्वागत और सम्मान किया।

युवाओं को दिया तनावमुक्त रहने का संदेश

मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रिमी सेन ने युवाओं को तनाव से मुक्त रहने और लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “हर दिन के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करें। यह आपको तनाव से मुक्त रखेगा और जीवन में सफलता दिलाएगा।”

हिंदी, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में किया है अभिनय

अभिनेत्री रिमी सेन ने हिंदी, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में काम किया है। 1996 की बंगाली फिल्म दामू में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी। उन्होंने 2002 में तेलुगु फिल्म नी थोडु कवाली में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की। 2003 में उन्होंने कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ से हिंदी फिल्म में शुरुआत की। इसके बाद वह बागबान, धूम, गरम मसाला, क्योंकि समेत वो अन्य फिल्मों में भी नजर आईं।

ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर के बाहर युवकों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट, पूजन सामग्री बेचने को लेकर विवाद, VIDEO हुआ वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button