ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस मामले में साहिल खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख, दायर की याचिका, कहा- FIR गलत और फर्जी इरादे…

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में फंस गए थे। अब हाल ही में साहिल खान ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप लायन बुक में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

साहिल खान ने की रिक्वेस्ट

साहिल खान साल 2001 में आई फिल्म ‘स्टाइल’ से पॉपुलर हुए थे। एक्टर ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप लायन बुक में उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसे महादेव एप्लिकेशन से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। कथित तौर पर इस मामले की सुनवाई फरवरी 2024 में होगी। साहिल खान ने अब अगले साल की शुरुआत तक अपने खिलाफ जांच पर रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने अपने खिलाफ पुलिस द्वारा की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई पर भी रोक लगाने की रिक्वेस्ट की।

FIR गलत और फर्जी – साहिल खान

अपनी याचिका में एक्टर साहिल ने बताया कि वह कभी भी किसी सट्टेबाजी ऐप से नहीं जुड़े थे और ये एफआईआर गलत, झूठ, फर्जी, अवैध और दुर्भावनापूर्ण इरादों से दायर की गई है। उनके वकील ने FIR को आधारहीन पाया और बताया कि साहिल किसी भी अवैध गतिविधियों में शामिल नहीं थे।

क्यों हुई थी दाखिल खारिज

एक्टर के गिरफ्तारी की पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साहिल खान के बारे में कुछ खुलासे कोर्ट में किए गए। कोर्ट ने पर्याप्त सबूतों की ओर इशारा किया गया है, जिसके बाद साहिल खान की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

ये बॉलीवुड एक्टर्स का नाम भी आया था सामने

बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ‘महादेव’ सट्टेबाजी ऐप मामले में फंस गए थे। इस मामले में हिना खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों को अक्टूबर के महीने में ईडी के जरिए समन भेजा गया था। ऐसे में अब इस महीने साहिल खान को जांच एजेंसी द्वारा समन भेजा गया है।

एप्लिकेशन के 2,000 से अधिक फर्जी सिम कार्ड

पुलिस ने एप्लिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एप्लिकेशन के 2,000 से अधिक फर्जी सिम कार्ड और 17,000 से अधिक फर्जी बैंक खाते चल रहे हैं। इन संख्याओं को देखते हुए धोखाधड़ी की मात्रा बहुत बड़ी है। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर 1,000 से अधिक चैनलों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया गया था।

ये भी पढ़ें- COVID-19 JN.1 Variant क्या ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक है नया वैरिएंट JN.1 ? जानें इसके Symptoms

संबंधित खबरें...

Back to top button