
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। फिल्म एक्टर गोविंदा 20 अगस्त को भोपाल आएंगे। वह मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होंगे। बता दें कि इस प्रतियोगिता में भोपाल समेत छह जिलों की टीम हिस्सा लेने वाली है।
कहां होगी प्रतियोगिता ?
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि हर साल समिति मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाती है। बता दें कि पिछले 17 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। इस बार ये आयोजन 20 अगस्त को होने जा रहा है। बता दें कि शाम 7 बजे भगत सिंह चौराहा करोंद में प्रतियोगिता होगी।
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2022: कब है जन्माष्टमी… आज या कल? यहां जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
इन जिलों से आएंगी टीमें
सुमित पचौरी ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विदिशा, शमशाबाद, नर्मदापुरम, इटारसी, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा, भोपाल जिले की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।