ताजा खबरमनोरंजन

दिल का दौरा पड़ने से एक्टर की मौत, शूटिंग पर नहीं पहुंचे तो क्रू मेंबर ने होटल आकर देखा शव

हिन्दी टीवी सीरियल और मराठी फिल्म एक्टर योगेश महाजन की बीते दिन हार्ट अटैक से मौत हो गई। टीवी सीरियल ‘शिव शक्ति-तप’ की शूटिंग के दौरान उनकी अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद वो समय से शूटिंग के लोकेशन पर नहीं पहुंचे।

गेट तोड़कर निकाला शव बाहर 

जानकारी के अनुसार, रविवार को जब एक्टर योगेश सेट पर नहीं पहुंचे तब क्रू मेंबर उनके होटल रूम पहुंची। रूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जब दरवाजा नहीं खुला तो क्रू कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर गया, जहां वो बेहोश पाए गए। एक्टर को जल्द ही नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। एक्टर का एक 7 साल का बच्चा भी है।

अपने हुनर से बनाई थी इंडस्ट्री में पहचान 

योगेश का जन्म सितंबर 1976 में जलगांव के एक किसान परिवार में हुआ था। इंडस्ट्री में उन्होंने किसी गॉडफादर के बिना ही हिंदी, भोजपुरी और मराठी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। मौत के वक्त वो हिंदी टीवी सीरियल ‘शिव शक्ति-तप त्याग तांडव’  में काम कर रहे थे। शो में वो शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे थे। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘मुंबईचे शहाणे’, ‘समसारची माया’ सी कई मराठी फिल्मों में काम किया जो दर्शकों को काफी पसंद आयी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button