
सोमवार को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर मध्यप्रदेश के विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर में अनुपम खेर ने धोती और चोला पहनकर भगवान का पंचामृत अभिषेक पूजन किया। नंदीहाल में बैठकर भगवान का ध्यान भी किया। अनुपम खेर ने गर्भगृह में करीब 10 मिनट तक पूजा-अर्चना की।

दर्शन के बाद अनुपम खेर ने कही ये बात
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि भगवान ने जो दिया उसका शुक्रिया करने आया हूं। जो बिन मांगे मिलता है, वो सबसे अच्छा होता है। इस दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में अलग उत्साह देखने को मिला।