ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मतदान के चारों चरण पूरे होते ही जल संकट, खुले बोरवेल और मनमानी फीस पर एक्शन

सीएम की प्राथमिकता वाले कार्यों का फीडबैक ले रहीं मुख्य सचिव

पुष्पेन्द्र सिंह-भोपाल। प्रदेश में मतदान के चारों चरण पूरे होते ही जिलों का विकास पटरी पर लाने के लिए कलेक्टर सक्रिय हो गए हैं। मंत्रालय में भी प्रमुख सचिव तथा मुख्य सचिव स्तर पर विभागों की समीक्षाएं हो रही हैं। इसमें सीएम की प्राथमिकता वाली योजनाओं, पर फोकस है। मंगलवार को मुख्य सचिव वीरा राणा ने अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक वर्णवाल के साथ बैठक की।

कलेक्टरों की बैठकों में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याएं सामने आई हैं। पीएचई विभाग के आंकड़े बता रहे कि पांच लाख 27 हजार हैंडपंपों में से 20 हजार से अधिक बंद हैं। गेहूं उपार्जन का भुगतान अटका हैं और निजी स्कूलों मनमानी फीस के लिए दबाव डाल रहे हैं।

छतरपुर: संदीप जी.आर., कलेक्टर

तालाबों का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है। टीएल बैठक की है। बिना अनुमति के बोरवेल नहीं होंगे। गांव में मुनादी कराई जा रही है कि कि बोरवेल का खसरा में अपडेशन हो। सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध मुहीम प्रारंभ की है। राजस्व संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी ग्रामों में जाएंगे। तालाबों के अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

रीवा: प्रतिभा पाल, कलेक्टर

जिले में अभियान चलाकर अनुपयोग और खुले बोरवेल बंद कराए जा रहे हैं। जिले में हेल्पलाइन नम्बर पर खुले बोरवेल, नलकूप एवं ट्यूबवेल के संबंध में जानकारी देने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। खुले बोरवेल की फोटो अथवा वीडियो सहित सूचना देने वाले व्यक्ति को अभियान के तहत एक हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

जबलपुर: दीपक सक्सेना, कलेक्टर

मनमानी तरीके से की गई फीस वृद्धि की जांच कराई जा रही है। इसमें स्कूलों की 5 साल पहले की फीस और वर्तमान की फीस भी देखी जाएगी। जिन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था, उनके जवाब यदि नहीं आए हैं, तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई होगी।

बालाघाट: डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा,कलेक्टर

अपूर्ण आवास पूरे कराए जा रहे हैं। 20 मई तक सभी निकायों के अप्रारंभ आवासों की सूची विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत होंगे। जिले में ऐसे 349 आवास हैं। 2,827 आवासों की प्रथम, द्वितीय या तृतीय किस्त जारी हो चुकी है फिर भी कार्य अधूरे हैं। तहसीलदारों को वसूली के लिए निर्देशित किया है।

छिंदवाड़ा: शीलेन्द्र सिंह, कलेक्टर

मतदान खत्म होते ही बैठक की। अधिकारियों से एक-एक स्कूल को अनिवार्य रूप से गोद लेने कहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ए.एन.एम., सेक्टर सुपरवाइजर के फील्ड में रेगुलर नहीं जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गर्मी में पेयजल उपलब्धता तय कराने के संबंध में कार्ययोजना बनाई जा रही है।

गुना: सतेंद्र सिंह, कलेक्टर

पीएम जनमन योजना पर हमारा पूरा फोकस है। अधिकारियों की बैठक ली है। पीएम जन मन अंतर्गत जो अच्छे कार्य हुए या आवास बने हैं उनका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जर्जर शासकीय भवन डिस्मेंटल कराएंगे। आंगनबाडी़ भवनों में पंखे, साफसफाई एवं पानी आदि की व्यवस्था पर जोर दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button