ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : नियम विरूद्ध शराब दुकानों का संचालन करने पर कार्रवाई, 71 प्रकरण दर्ज

भोपाल। राजधानी में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद से जिला स्तर पर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी बीच आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार अलसुबह कजलीखेड़ा, कालापानी कोलार क्षेत्र में संयुक्त दबिश देकर नालों के किनारे, जमीन में गड़े कुप्पो एवं हाथ भट्टी मदिरा, लाहन बरामद की गई है। जब्त सामग्री की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक है। वहीं 71 लोगों पर कार्रवाई की गई है।

टीम ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत महिला आरोपी गीताबाई पति प्रभू बंजारा सहित कुल 5 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए।

इनके खिलाफ की कार्रवाई

रात्रि कालीन दबिश में बनारसी ढाबा, देशी ढाबा, दांगी ढाबा, देशी डेरा, बंगरसिया, ग्रेवाल ढाबा, राधे राधे ढाबा, देसी बिरयानी, रौनक ढाबा में दबिश देकर अवैध मदिरा जब्त की है। इसके साथ ही मदिरा पान करने वालों सहित ढ़ाबा/ होटल मालिक/संचालकों पर 30 प्रकरण दर्ज किए गए।

5 टीमों ने की कार्रवाई

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह निर्देशन में रात्रि गश्त भ्रमण में गठित 5 टीमों द्वारा समयावधि पश्चात दुकान खुली पाए जाने पर डीआईजी बंगला, सीहोर नाका, पुल बोगदा, हमीदिया रोड़, डिपो चौराहा मदिरा दुकानों पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किए। वहीं देर रात जारी गश्त दबिश में राइम और मोक्ष क्लब में अवैध मदिरा सहित मदिरा पान करने वालों सहित ढ़ाबा/ होटल मालिक/संचालकों पर प्रकरण दर्ज कर मदिरा जब्त की गई।

कार्रवाई पर अधिकारियों का कहना है

सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचुरा का कहना है कि जिले के ढाबों और रेस्टोरेंट में अवैध और अनाधिकृत रूप से शराब परोसने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगी। शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई कर 71 लोगों पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा नियम विरूद्ध शराब दुकानों का संचालन करने वाले लाइसेंसियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: भोपाल : कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच कोर्ट में 16 संदिग्ध HUT आतंकी पेश, 10 को 24 मई तक रिमांड और 6 को जेल भेजा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button