
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। इस दौरान अशोकनगर कलेक्टर ने एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। वहीं नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने दो मुख्य नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
प्रधान निलंबित, रोजगार सहायक बर्खास्त
भ्रष्टाचार के मामले में कलेक्टर ने प्रधान को पद से निलंबित कर दिया। वहीं रोजगार सहायक की सेवा भी समाप्त कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : स्वच्छता अभियान : ग्वालियर की सड़कों पर उतरे ‘महाराज’, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छ भारत का संदेश; देखें VIDEO
अशोकनगर में कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई
शिवराज सरकार के आदेश के बाद एक बार फिर अशोकनगर में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने स्वच्छ सर्वेक्षण के मानदंडों के अनुरूप तैयारी नहीं करने पर दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
- बैतूल जिले के आठनेर नगर परिषद के दिनेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। हालांकि इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी गई है तो वहीं पन्ना जिले के अमानगंज नगर परिषद के श्यामसुंदर तिवारी को भी निलंबित किया गया।
- अशोकनगर कलेक्टर आर. उमा माहेश्वरी द्वारा ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव को निलंबित कर दिया गया है और उनकी विभागीय जांच शुरू की गई है।
- जनपद पंचायत अशोकनगर ग्राम पंचायत मढ़खेडा के ग्राम रोजगार सहायक फिरोज खान को वित्तीय अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।
- ग्राम पंचायत मढ़खेडा की प्रशासकीय समिति के प्रधान बन्नो बी पत्नि मुस्लिम खां को शासकीय कार्यों में लापरवाही एवं मूल्यांकन से अधिक राशि अग्रिम के तौर पर आहरण करने के आरोप में राशि वसूली के लिए धारा-92 का प्रकरण दर्ज करते हुए प्रधान पद से पृथक किया गया है।