भोपालमध्य प्रदेश

MP में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई, CEO-पटवारी सहित 7 निलंबित

मध्यप्रदेश के कई जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही को लेकर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी बीच बड़ा एक्शन सागर जिले में लिया गया है। बता दें कि सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने पन्ना जिले के पवई जनपद पंचायत सीईओ प्रसन्ना चक्रवर्ती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत पवई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रसन्ना चक्रवर्ती के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने शिकायतों की जांच के लिए समिति का गठन किया था। जांच दल के प्रतिवेदन के बाद पवई जनपद पंचायत के सीईओ को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि कमिश्नर ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई की है।

जनपद पंचायत पवई के CEO प्रसन्ना चक्रवर्ती

इन जिलों में भी कार्रवाई हुई

ग्वालियर में निकाय चुनाव के बीच मतदाता पर्ची वितरण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें निगम के दोषी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।

जबलपुर में मझौली विकासखंड में पत्नी के चुनाव प्रचार कर रहे एक प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

उज्जैन में नगर निकाय चुनाव में आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। बिजली कंपनी के पश्चिम शहर संभाग उज्जैन में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री संदीप कुमार उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

छतरपुर में विभागीय राजस्व अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक मंडल सेड़वा तहसील बड़ा मलहरा धनगुवा के पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, जिले में अधिकारी नरेंद्र राजपूत उपयंत्री को निर्वाचन दायित्व में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

खरगोन में प्रभारी सहायक, आयुक्त पिछड़ा वर्ग शेगाव तहसीलदार, खरगोन एसडीएम, लोक सेवा गारंटी, पीजी कॉलेज, पीएचई और अन्य विभाग को नोटिस जारी किया जाएगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button