
पश्चिम मध्य रेल्वे की विजिलेंस टीम ने वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ मोहना) में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम को सीनियर सेक्शन इंजीनियर की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी।
कर्मचारी से ही मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, विजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम मोहना स्थित वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ कार्यालय पहुंची। यहां आरोपी द्वारा कर्मचारी से म्यूचल ट्रांसफर की प्रक्रिया एवं रिलीविंग करवाए जाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी।
पहले भी रिलीविंग के लिए मांगे थे 5 हजार
विजिलेंस का छापा पड़ने के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय (रेल पथ) में हड़कंप मच गया। बताया गया कि आरोपी कार्यालय अधीक्षक ने पूर्व में भी कर्मचारी से 5 हजार रु की रिश्वत ली थी। विजिलेंस द्वारा इस मामले में आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – आय से अधिक संपत्ति के मामले में सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर व कार्यालय पर छापा