
सीधी। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला शुक्रवार को सीधी जिले से सामने आया है। यहां रीवा लोकायुक्त की टीम ने सहायक आयुक्त सीधी राजपत्रित अधिकारी राजेश परिहार को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी राजेश परिहार को उनके शासकीय निवास पर घूस लेते हुए दबोचा है। छात्रावास अधीक्षक से अन्यत्र स्थानांतरण न करने के एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांगी थी, जिसमें से 20 हजार रुपए आरोपी पहले ही ले चुका है।
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, फरियादी अशोक पांडे छात्रावास अधीक्षक सिहावल का स्थानांतरण सिहावल से कहीं दूसरी जगह किया जा रहा था। जहां पर वह नहीं जाना चाहते थे। सहायक आयुक्त सीधी राजपत्रित अधिकारी राजेश परिहार ने छात्रावास अधीक्षक सिहावल आदिम जाति कल्याण विभाग जिला सीधी अशोक पांडेय से अन्यत्र स्थानांतरण न करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई।
इसमें से 20 हजार रुपए आरोपी पहले ही ले चुका है, जो कि अनिरुद्ध पांडेय, प्राथमिक शिक्षक प्रभारी छात्रावास अधीक्षक टंसार आदिम जाति कल्याण विभाग जिला सीधी के माध्यम से दी गई। शेष एवं दूसरी किस्त 80 हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए शुक्रवार का दिन तय हुआ। छात्रावास अधीक्षक सिहावल ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय में की गई।
12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
छात्रावास अधीक्षक सिहावल अ. जा. क. विभाग जिला सीधी अशोक पांडेय की शिकायत पर आज दोनों आरोपी को को रंगे हाथ ट्रेप किया गया। लोकायुक ने ये कार्रवाई सहायक आयुक्त के शासकीय निवास पर की गई। ट्रेप दल में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, जियाउल हक निरीक्षक समेत 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।