जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

शहडोल में लोकायुक्त की कार्रवाई : 5 हजार की रिश्वत लेते आरक्षक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज न करने के एवज में मांगे थे रुपए

शहडोल। जिले के एक रिश्वतखोर आरक्षक को लोकायुक्त ने फिर मौके से रंगे हाथों धर दबोचा है। बता दें कि, 12 सदस्यीय लोकायुक्त रीवा की टीम ने ब्यौहारी में पदस्थ एक आबकारी आरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरक्षक अरविंद मिश्रा को टीम ने 5 हजार रुपए नगद रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता राजेश जायसवाल की शिकायत पर की गई है।

मामला दर्ज न करने के बदले मांगी थी घूस

मामले में मिली जानकारी अनुसार, आबकारी विभाग के ब्यौहारी में पदस्थ उक्त आबकारी आरक्षक ने शिकायतकर्ता राजेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज न करने को लेकर रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने संबंधित मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

आरक्षक से पूछताछ जारी

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त विभाग ने एक टीम ब्यौहारी के लिए रवाना किया। गुरुवार की सुबह यह टीम ब्यौहारी पहुंची। इसके बाद अपने तय प्लानिंग के अनुसार, टीम ने आरोपी आरक्षक को दोपहर करीब 3:30 बजे रिश्वत की रकम 5 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी आरक्षक से लोकायुक्त टीम की पूछताछ जारी है। बहरहाल, टीम ने अभी आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

(इनपुट- विनय शुक्ला)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button