
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में सोमवार को लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रांझी थाने के कार्यवाहक एसआई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि एसआई रमेश चौधरी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा था।
क्या है पूरा मामला ?
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि रांझी में रहने वाले राजाराम ने फरियादी ठेकेदार राजमणि मिश्रा को सेनटिंग किराए पर दी थी, जिस जगह राजमणि ने सेनटिंग लगाई थी। वहां किसी बात को लेकर एसडीएम कोर्ट का स्टे हो गया था। इसके कारण सेनटिंग निकालने मे समय लग गया था। इसी सेनटिंग का किराया मांगते हुए राजाराम ने राजमणि मिश्रा की शिकायत पुलिस और सीएम हेल्पलाइन में की थी। इसकी जांच एसआई कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- गुना में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, डाक अधीक्षक 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
दो दिन पहले एसआई ने ठेकेदार राजमणि मिश्रा से केस में उसकी मदद करने के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे थे। जिसकी शिकायत फरियादी राजमणि मिश्रा ने एसपी लोकायुक्त संजय साहू से की थी। जिसके बाद सोमवार को लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े और टीम ने रांझी थाने पहुंचकर एसआई को थाने में ही 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।